Bihar Beltron Programmer Vacancy 2024: हेलो दोस्तों बिहार बेल्ट्रॉन में नई वैकेंसी निकाली गई है और इस वैकेंसी में बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड बेल्ट्रॉन मैनपॉवर एजेंसी के द्वारा राज्य सरकार के विभागों/ कार्यालय/ निकायों में मैनपॉवर एजेंसी के माध्यम से कंप्यूटर तकनीकी कर्मियों प्रोग्रामर सहित की सेवा संविदा के आधार पर उपलब्ध कराई जाती है।
यदि आप भी इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उत्साहित है तो इसमें आवेदन हेतु कुछ योग्यता, आयु सीमा और आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क यानी की एप्लीकेशन फीस भी आवेदन करते समय देना होगा जिसकी जानकारी हमें इस आर्टिकल में आपके पूरे विस्तार से बताएंगे इसीलिए बने रहे आर्टिकल के अंत तक तो चलिए शुरू करते हैं।
और यदि आप बिहार से जुड़े ऐसे ही हर एक अपडेट जैसे कि बिहार जॉब रोजगार एडमिशन रिजल्ट एडमिट कार्ड योजना स्कॉलरशिप आदि की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे इस वेबसाइट हो रहे हो और चेक करते रहे।
Table of Contents
Bihar Beltron Programmer Vacancy 2024
लेख का नाम | बिहार बेल्ट्रॉन प्रोग्रामर वैकेंसी 2024 |
ऑर्गेनाइजेशन का नाम | बिहार स्टेट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बेल्ट्रॉन) |
पोस्ट का नाम | प्रोगामर |
आवेदन करने का माध्यम | ऑनलाइन |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 10 दिसंबर 2024 |
अधिकारी वेबसाइट | www.bsedc.bihar.gov.in |
Bihar Beltron Programmer Vacancy 2024 – शैक्षणिक योग्यता
बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड प्रोग्रामर भर्ती में आवेदन करने हेतु आपकी योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B. Tech, BE, MCA, B.Sc Engg., M. Sc IT होनी चाहिए।
Bihar Beltron Programmer Vacancy 2024 – आयु सीमा
बिहार बेल्ट्रॉन की इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए आपकी आयु की गणना 1 अगस्त 2024 से की जाएगी जिसमें आपकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष होने चाहिए और अधिकतम आयु 59 वर्ष होनी चाहिए इस रिलैक्सेशन की जानकारी के लिए आप इसका नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं-
Minimum Age – 21 Years
Maximum Age – 59 Years
For Age Relaxation See the Official Notification. (Link Given Below).
Bihar Beltron Programmer Vacancy 2024 – आवेदन शुल्क
बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड में प्रोग्रामर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन करने हेतु अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन शुल्क यानी की एप्लीकेशन फीस Rs. 1000 देना होगा इसके अलावा केवल बिहार राज्य के महिला/ अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों को Rs. 250 रुपए का आवेदन शुल्क लगेगा-
Bihar SC/ ST and All Female – Rs. 250/-
All Other Candidates – Rs. 1000/-
Mode of Payment – Online Mode
How to Apply Online in Bihar Beltron Programmer Vacancy 2024?
यदि आप भी बिहार बेल्ट्रॉन प्रोग्रामर वैकेंसी 2024 में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स को बिल्कुल ध्यानपूर्वक से जरूर फॉलो करें-
- इस वैकेंसी में आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी सबसे पहले इस लेख के नीचे Important Link के सेक्शन में जाए
- अब यहां पर Apply Online के ठीक सामने के Click Here के ऑप्शन पर क्लिक करें
- क्लिक करने के बाद आपके सामने Application Fore खुलेगा जिसे बिल्कुल ध्यान पूर्वक से भरे और रजिस्टर कर दे
- रजिस्टर करने के बाद आपके Login Id और Password प्राप्त होगा
- अब आपको लॉग इन पोर्टल पेज पर आगे अपनी आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन कर लेना है
- और यहां से आवेदन शुरू की आने की एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना है।
Important Date
Apply Start Date | 11.11.2024 |
Apply Last Date | 10.12.2024 |
Important Link
Apply Online (Registration) | Click Here |
For Login Link | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
FAQ’s
बिहार बेल्ट्रॉन प्रोग्रामर भर्ती में आवेदन 11 नवंबर 2024 से शुरू हुआ है।
बिहार बेल्ट्रॉन प्रोग्रामर वैकेंसी में आपकी योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B. Tech, BE, MCA, B.Sc Engg., M. Sc IT होनी चाहिए।
बिहार बेल्ट्रॉन प्रोग्रामर भर्ती 2024 में ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा।
KYA BSC WALA APPLY KAR SAKTA HAI
SATH ME DEO, TYPING CERTIFICATE HAI
PLEASE CALL ME 8581828963
Mina kumari villege Banbira Makdumpur po Bakhri Supayn Rajapakar Vaishali Bihar 844504
Kya BCA wala apply kar sakte h
No
I am a bca student
BCA wala apply kr sakte hai
yes but commond line programer ho
Bca Wale apply kar skte hai?
Pls reply
Kya MBA student fill kr sakta ho Reply
KAY B SC (IT) WALA YA FORM KO FILL KAR SAKTA HAI