Bihar Caste Certificate 2023 Apply Online – जाती प्रमाण पत्र अप्लाई, डाउनलोड कैसे करे

Bihar Caste Certificate Apply Online – अगर आप बिहार का एक स्थाई नागरिक हैं, और आप खुद से जाती प्रमाण पत्र (Caste Certificate) बनाना सीखना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी होने वाला है। क्यूंकि हमने इस आर्टिकल में काफी आसान तरीके से जाती प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को बताया है। साथ ही साथ Bihar Caste Certificate से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को प्रदान किए हैं। जिससे आप जाती प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई करने से लेकर डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया बताया है। तो अगर आप सीखना चाहते हैं की बिहार जाति प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कहाँ और कैसे करें। तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें जिससे आपको पूरी जानकारी सही से मिल जाएगी।

इसके अलावा बिहार जॉब, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, एडमिशन, स्कालरशिप और योजना से जुड़ी सभी जानकारी पाने के लिए आप BiharJobPortal.com पर रेगुलर आ सकते है |

Latest UpdateBihar Caste Certificate Online Apply के लिए आप RTPS के अधिकारिक पोर्टल से आवेदन करें सकते हैं | ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक नीचे Important Section में दिया गया है |

Bihar Caste Certificate 2023 Apply Online – जाती प्रमाण पत्र अप्लाई, डाउनलोड कैसे करे

ArticleBihar Caste Certificate Apply Online
CategoryGovt. Schemes
AuthorityRTPS
StateBihar
CertificateBihar Caste Certificate
Apply ModeOnline
Official Websitewww.serviceonline.bihar.gov.in

Bihar Caste Certificate क्या है?

बिहार सहित सभी राज्यों के लिए यह Caste Certificate महत्वपूर्ण दस्ताबेजों में एक है। जो बिभिन्न सरकारी एवं निजी कामों में उपयोग किया जाता है। सीधे तौर पर हम कह सकते हैं की जाती प्रमाण पत्र (Caste Certificate) नागरिकों के लिए एक जरुरी दस्ताबेजों में एक है। जिसका उपयोग बिभिन्न सरकारी योजनाओं के साथ साथ अन्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए इस जाती प्रमाण पत्र का उपयोग किया जाता है। इसके आलावा, जाती प्रमाण पत्र स्कूल/ कॉलेजों/ सरकारी फॉर्म के लिए भी आवश्यक प्रमाण है ।

Bihar Caste Certificate Apply Process

जो अभ्यर्थी Bihar Caste Certificate के लिए घर बैठे मोबाइल/ लैपटॉप से बनना चाहते हैं, वे RTPS के पोर्टल से ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आपके जानकारी के लिए बता दे कि पहले जाती प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया ऑफलाइन थी। जो की नागरिक ब्लॉक, सरकारी कर्यालाओं में जाकर आवेदन करवाते थे। ऐसे में बहुत सारे ऐसे भी लोग थे जो सरकारी कर्यालाओं में नही जा पाते थे। तो इसी को ध्यान में रखते हुए। राज्य सरकार ने लोगों की कीमती समय को बचाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई पोर्टल शुरू किया जिससे Caste Certificate Apply Online कर सकते हैं। और उस सर्टिफिकेट को उसी पोर्टल से डाउनलोड भी कर सकते है ।

बिहार सरकार ने जाती प्रमाण पत्र के साथ अन्य सेवाओं के लिए RTPS Online Portal को लॉन्च किया है। जिस पर ऑनलाइन के माध्यम से आप Bihar Caste Certificate Apply Online सकते है। स्टेप बाई स्टेप नीचे बताया गया है।

Benefits of RTPS Bihar Online Service Portal

  • नागरिकों को ब्लॉक, कार्यालयों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। वे खुद ही अपने मोबाइल/ लैपटॉप से ऑनलाइन ई-सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
  • अभ्यार्थी अपना सर्टिफिकेट जैसे – निवास पत्र, जाति पत्र और आय पत्र जैसे विभिन्न दस्तावेजों को इस पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • आरटीपीएस पोर्टल के माध्यम से किए गए प्रमाण त्र (निवास, जाति, आय, EWS और स्टेट NCL) का सत्यापन जारीकर्ता प्राधिकारी द्वारा अंतिम सत्यापन के अधीन है।
  • उम्मीदवार बिभिन्न सेवाओं का लाभ आरटीपीएस पोर्टल के माध्यम से आसानी से उठा सकते हैं।

Important Documents to Apply Online for Bihar Caste Certificate ( बिहार जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज )

  • आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट फोटो
  • राशन कार्ड (Photocopy)

How to Apply Online for Bihar Caste Certificate ?

  • वेबसाइट के होम पेज से Citizen Section में Register Yourself के विकल पर क्लिक करें ।
  • उसके बाद आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड और State चयन कर के काप्त्चा भर कर Submit बटन पर क्लिक कर दें ।
  • उसके बाद Proceed पर क्लिक करे जिससे एक नया पेज खुल जायेगा, और दिए गए निर्देश को पढ़ कर लॉगिन करने के लिए आगे बढ़ें पर क्लिक करें।
  • उसके बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करके जिससे आपको OTP प्राप्त होगा, जिससे दर्ज करके Login बटन पर क्लिक कर दें ।
  • लॉगिन होते हीं उपयोगकर्ता डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा। फिर Menu अनुभाग से Apply for Services Link पर क्लिक करें ।
  • Search बार में Caste Certificate लिख कर सर्च करें, जिससे आपको Caste Certificate CO/ DM/ SDO Level का विकल्प दिखाई देगा, जिसमें किसी एक विकल्प को चयन करें ।
  • अब आपके मोबाइल/ कंप्यूटर स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा । जिसमे पूछी गई सभी जानकारी को सही तरीके से भरे और आवश्यक दस्ताबेज को अपलोड करें ।
  • और अंत में I Agree करके काप्त्चा दर्ज करें और Validate बटन पर क्लिक कर Submit कर दें ।
  • उसके बाद आपको रिसिप्ट दिखाई देगा जिससे आप सेव कर ले या प्रिंट निकाल ले तो तरह जाती प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन का प्रक्रिया पूरा हो जाता है।

How to Check Bihar Caste Certificate Application Status ?

  • RTPS, बिहार के official website पर जाएँ।
  • होम पेज के Citizen Section में जाए जिससे Track Application Status के विकल दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें, जिससे एक नया ओपन होगा।
  • उसके बाद आपको अपना रिसिप्ट में से Date और App Ref No. को दर्ज कर के Get Data पर क्लिक करें।
  • उसके बाद फिर आवेदक मॉनिटर की स्थिति को देखने के लिए उस डिलीवर किए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • जिसे बाद आप अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं। और वहीं से अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।

Important Links

Apply for CertificationClick Here
Register YourselfClick Here
Forgot PasswordClick Here
Track Application StatusClick Here
Download CertificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram GroupClick Here

Also Check –

अगर आपको अभी भी बिहार जाति प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में कोई दिक्कत हो रहा है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को भी देख सकते है –

Summary – तो इस आर्टिकल में हमने Bihar Caste Certificate Apply Online से लेकर Track Application Status तक सभी जानकारी अच्छे से बताने की कोसी किया है। इसके साथ हीं हमने जाती प्रमाण पत्र से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी और उनके उपयोग के बारे में भी बताया है। उम्मीद है कि आपको पसंद आया होगा।

यदि आपको कोई क्वेश्चन हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताये, निचे कमेंट बॉक्स है उसके द्वारा आप हमें सन्देश भेज सकते है या फिर फिर कांटेक्ट पेज से भी समपर्क कर सकते है |

बिहार में निकलने वाली सारी एडमिशन, रिजल्ट और नौकरी की जानकारी इस वेबसाइट पर प्रदान की जाएगी | इसलिए इस वेबसाइट पर आने के लिए हमें गूगल में biharjobportal.com टाइप करे |

Join Whatsapp GroupClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Join on TwitterClick Here
Join on FacebookClick Here

FAQ’s Bihar Caste Certificate Apply Online

RTPS Bihar Portal क्या है ?

बिहार राज्य सरकार द्वारा चलाया जाने वाला RTPS है। जिस पर आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, और जाती ऑनलाइन प्रमाण पत्र से लेकर अन्य सुविधा भी इस पोर्टल पर उपलब्ध है। जिस पर घर बैठे आवेदन कर सकते है।

RTPS Bihar online registration कैसे करे ?

Rtps registration Bihar करने के लिए हमने अप्लाई वाले प्रोसेस में registration करने की प्रक्रिया को विस्तार में बता हूं।

RTPS Bihar Portal पर कौन-कौन से Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ?

RTPS Portal पर Caste Certificate, Income Certificate & Domicile Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते सकता है।

Bihar Caste Certificate का आवेदन स्तिथि/application status कैसे देखे?

RTPS portal पर Application Status (आवेदन की स्तिथि) के विकल्प पर क्लिक करे, फिर अपना application id डालके status के बटन पर क्लिक करे।

RTPS में login कैसे करे?

RTPS में login करने के लिए, सबसे पहले आपको official website पर जाकर Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा। जिससे एक नया पेज खुलेगा। और उसमे आप User ID और Password डालकर लॉगिन कर सकते है।

RTPS full form क्या है?

RTPS का full form – Right To Public Service होता है। और इसे हिंदी में “लोक सेवा का अधिकार” भी कहा जाता है।

Leave a Comment