Bihar CHO Vacancy 2025 – बिहार स्वास्थ्य विभाग में 4500 पदों के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी

Bihar CHO Vacancy 2025: नमस्कार दोस्तों बिहार में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा Community Health Officer (CHO) के पदों पर 4500 सीटों के लिए नोटिफिकेशन यानी कि विज्ञापन जारी कर दिया गया है। अगर आप भी इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए इच्छुक है तो इस लेख को बिल्कुल ध्यानपूर्वक से जरूर पूरा पढ़े।

क्योंकि इस लेख में हम Bihar CHO वैकेंसी 2025 की संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक से आपको प्रदान करेंगे जैसे की कौन से वर्गों में कितने पदों की संख्या रखी गई है और आवेदन कैसे करना होगा, आवेदन के लिए आपकी आयु सीमा और योग्यता क्या रहेगी आदि तो चलिए शुरू करते हैं।

आवश्यक सूचनाBihar CHO Vacancy 2025 में आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिया जाएगा जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मई 2025 रखी गई है।

Bihar CHO Vacancy 2025

Bihar CHO Vacancy 2025
Bihar CHO Vacancy 2025
आर्टिकल का नामBihar CHO Vacancy 2025
आर्टिकल का प्रकारबिहार जॉब
विभाग का नामराज्य स्वास्थ्य समिति बिहार
पोस्ट का नामकम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर
कुल पदों की संख्या4500
विज्ञापन संख्या02/2025
आवेदन करने का माध्यमऑनलाइन
आवेदन करने के अंतिम तिथि26 मई 2025

बिहार सी एच ओ वैकेंसी 2025 में आवेदन करने का दोबारा मौका

बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए द्वारा मौका दिया जा रहा है जिसमें कुल पदों की संख्या 4500 रखी गई है और इसमें आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिया जाएगा जिसके लिए इसमें आवेदन करने हेतु कुछ योग्यता का होना जरूरी है और आयु सीमा भी रहनी चाहिए।

तो आज की इस लेख में हम आपको बिहार कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की इस वैकेंसी में आवेदन करने की स्टेप बाय स्टेप जानकारी देंगे इसलिए बने रहे आर्टिकल के अंत तक तो चलिए शुरू करते हैं।

Vacancy Details

वर्ग (Category)कुल पदों की संख्या (No. of Post)
अनारक्षित (UR)979
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)245
अनुसूचित जाति (SC)1243
अनुसूचित जनजाति (ST)55
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)1170
पिछड़ा वर्ग (BC)640
पिछड़े वर्गों की महिला (WBC)168

Application Fee

CategoryApplication Fee
UR/ EWS/ BC and EBCUpdate Soon
SC/ ST/ PWD and FemaleUpdate Soon
Payment ModeOnline Mode

Education Qualification

B.Sc. (Nursing) with successful completion of 6 months integrated curriculum of Certificate in Community Health (CCH) from an Indian Nursing Council/ State Nursing Council recognized Institute or University from academic year 2020 onwards**. OR

Post Basic B.Sc. (Nursing) with successful completion of 6 months Integrated curriculum of CCH from an Indian Nursing Council/ State Nursing Council recognized Institute or University from academic year 2020 onwards**.

**Note: For clarification purpose, the academic year referred for integration of Middle Level Health Provider (MLHP) means the students who have undergone 4th year B.Sc. Nursing and 2nd year Post B.Sc. Nursing in the year 2019-2020 or onwards and have passed the course successfully

OR

B.Sc. (Nursing) / Post Basic B.Sc. (Nursing) / GNM passed candidates who have completed Certificate Course in Community Health (CCH) through IGNOU/ other State Public Health/ Medical Universities as per curriculum of Ministry of Health & Family Welfare, Govt of India (specified for eligibility of CHOs by Ministry of Health & Family Welfare, GOI).

Age Limit

  • Age limit count as on 01.04.2025
  • Minimum Age – 21 Years
  • Maximum Age – (For Male -42 Years) (For Female – 45 Years)
  • For More Details See Official Notice (Link Given Below)

How to Apply Online in Bihar CHO Vacancy 2025

अगर आप भी बिहार कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर वेकेंसी 2025 में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे बताए स्टेप्स को बिल्कुल ध्यान से फॉलो करें-

  • सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पेज पर आना है (shs.bihar.gov.in)
  • और यहां पर Bihar CHO Vacancy 2025 का विकल्प पर क्लिक करना है (जिसका लिंक 05 May 2025 को जारी होगा)
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा जहां पर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद एक आवेदन फार्म खुलेगा जिसे आपको बिल्कुल ध्यानपूर्वक से भरकर सबमिट कर देना है।
  • सबमिट करने के बाद रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा जिसकी मदद से आपको लोगिन पोर्टल पेज पर लॉगिन करना है।
  • और यहां से आपको अपने क्रांतिकारी यानी की वर्गों के अनुसार एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना है
  • अब अंत में आपको एक रसीद प्राप्त होगी जिसे सुरक्षित रख लेना है।

नोट – जैसे ही बिहार कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर वेकेंसी 2025 में आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी वैसे ही हमारे द्वारा आपको अपडेट कर दिया जाएगा और अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वाइन कर ले।

Important Date

Application Start Date05.05.2025
Application Last Date26.05.2025

Important Link

Apply Online and Login LinkLink Active on 05.05.2025
Download Short NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here

Leave a Comment