Bihar Corona Vaccine Online Registration – बिहार कोरोना वैक्सीन पंजीकरण

Bihar Corona Vaccine Online Registration – स्वास्थय विभाग, बिहार सरकार ने बिहार के सभी नागरिको को मुफ्त में Covid-19 वैक्सीन देने के लिए 1 मार्च 2021 से पंजीकरण शुरू कर दिया है | वैक्सीन लगवाने के लिए नागरिको का पंजीकरण कराना जरुरी है | इसलिए अगर आप पंजीकरण कराना चाहते है तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़े |

Latest UpdateBihar Corona Vaccine Online Registratio has started from 01.03.2021. Candidates can register online by given link below in the Important Link section.

Bihar Corona Vaccine Online Registration- बिहार कोरोना वैक्सीन पंजीकरण

ArticleBihar Corona Vaccine Online Registration 2021
Name of DepartmentHealth Department of Bihar
StateBihar
Registration Start Date01.03.2021
Name of AppAarogya Setu
Toll Free Helpline Number104
Official Websitecowin.gov.in

बिहार कोरोना वैक्सीन पंजीकरण

बिहार सरकार ने ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसके अंतर्गत बिहार सरकार 45 वर्ष की उम्र से ऊपर के नागरिको को निःशुल्क कोरोना वैक्सीन दिया जायेगा लेकिन उसके लिए आपको ऑनलाइन पंजीकरण कराना जरुरी है | अधिक जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़े लेकिन फिर भी आपको कुछ पूछना हो तो आप Toll Free Helpline नंबर पर कॉल करके पूछ सकते है |

कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के लिए लाभार्थी की पात्रता

  • सभी निजी / सरकारी स्वास्थय कर्मी एवं फ्रंट लाइन वर्कर्स |
  • 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के व्यक्ति
  • 40 से 59 वर्ष के बीच ऐसे महिला / पुरुष जो गंभीर रोगों (कोमोबिरडीटी-सूची पोर्टल पर उपलब्ध) से ग्रसित हो तथा उनके पास पंजीकृत चिकित्षक के स्तर से निर्गत ‘कोमोबिरडीटी प्रमाण पत्र’

उपलब्ध सुविधाएं

  • पूर्व पंजीकरण की सुविधा पोर्टल – cowin.gov.in या “आरोग्य सेतु ऐप”पर उपलब्ध |
  • ऑनसाईट पंजीकरण की सुविधा चिन्हित स्वास्थ्य संस्थानों पर उपलब्ध है ।
  • चिन्हित कोविड वैक्सीनिशेन सेंटर की सूची पोर्टल एवं ‘आरोग्य सेतु ऐप” पर उपलब्ध है |
  • निबंधन के लिए लाभार्थी के पास आधार कार्ड एवं मोबाईल नम्बर (स्वयं/ परिवार के किसी सदस्य/ अन्य) होना अनिवार्य है |
  • लाभार्थी के लिए अपने निकटतम चिन्हित कोविड वैक्सीनिशेन सेंटर के चयन की सुविधा उपलब्ध है |
  • साथ-ही उपलब्ध स्लॉट में से अपनी सुविधानुसार टीकाकरण की तिथि का चयन स्वयं करने की सुविधा उपलब्ध है |

पोर्टल एवं आरोग्य सेतु पर पंजीकरण की प्रक्रिया

  • पंजीकरण के लिए पोर्टल – cowin.gov.in पर जायें |
  • पंजीकरण के लिए लिंक पर क्लिक करें |
  • लाभार्थी अपनी सुविधानुसार टीकाकरण केन्द्र एवं उपलब्ध स्लॉंट से तिथि का चयन कर सकते हैं |

Important Date

Registration Start Date01.03.2021
Registration Last Dateनिर्धारित नहीं है

Important Links

Online Registration Registration || Login
Download Aarogya Setu AppClick Here
Download Official NotificationClick Here
Download List of HospitalsClick Here
Official WebsiteClick Here

Also Check –

यदि आपको कोई क्वेश्चन हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताये, निचे कमेंट बॉक्स है उसके द्वारा आप हमें सन्देश भेज सकते है या फिर फिर कांटेक्ट पेज से भी समपर्क कर सकते है |

बिहार में निकलने वाली सारी एडमिशन, रिजल्ट और नौकरी की जानकारी इस वेबसाइट पर प्रदान की जाएगी | इसलिए इस वेबसाइट पर आने के लिए हमें गूगल में biharjobportal.com टाइप करे |

बिहार जॉब की जानकारी के लिए यहाँ पर जाएBihar Job
एडमिशन से संभंधित जानकारी के लिए यहाँ पर जाएAdmission
Result से संभंधित जानकारी के लिए यहाँ पर जाएResult
Job and Career Discussion के whatsapp Group ज्वाइन करेJoin Whatsapp Group

FAQ’s Bihar Corona Vaccine Online Registration

What is the Official Website to Apply for Bihar Vaccine ?

Those candidates who wants to apply for vaccine they can visit on the official website – cowin.gov.in

बिहार कोरोना वैक्सीन के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होगा ?

बिहार के लोग 1 मार्च 2021 से कोरोना वैक्सीन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

क्या कोरोना वैक्सीन की आवेदन करने के लिए पैसे भी देना पड़ेगा ?

कोरोना वैक्सीन के लिए बिहार की जनता निःशुल्क में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है लेकिन यह वैक्सीन अभी सिर्फ 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के व्यक्ति या 40 से 59 वर्ष के बीच ऐसे महिला / पुरुष जो गंभीर रोगों से ग्रसित के लिए उपलध है |

Leave a Comment