Bihar Gaya District Vacancy Advt No 03/2025 – बिहार में क्रेच वर्कर एवं सहायक क्रेच वर्कर की निकली नई भर्ती

Bihar Gaya District Vacancy Advt No 03 2025: महिला एवं बाल विकास निगम बिहार पटना के द्वारा मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना अंतर्गत केंद्रीय कारा गया में पालन घर के संचालन के लिए क्रेच वर्कर एवं सहायक क्रेच वर्कर के लिए नयी बहाली निकाली गई है जिसके लिए इसका ऑफिशियल विज्ञापन भी जारी कर दिया गया है।

यदि आप भी 12वीं कक्षा पास है और इस वैकेंसी में आवेदन करना चाहते हैं तो फिर आपके लिए बहुत ही अच्छी अपॉर्चुनिटी रहेगी और यह वैकेंसी संविदा से आधारित है जिसमें 14000 प्रति माह की सैलरी रहेगी तो चलिए और भी अधिक जानते हैं इस वैकेंसी के बारे में।

आवश्यक सूचना – इस वैकेंसी में आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2025 है जिसमें आपको ईमेल आईडी के माध्यम से आवेदन करना होगा जिसकी जानकारी हम इस लेख में विस्तार से बताएंगे।

Bihar Gaya District Vacancy Advt. No. 03/2025

Bihar Gaya District Vacancy Advt. No. 032025
Bihar Gaya District Vacancy Advt. No. 032025
लेख का नामBihar Gaya District Vacancy Advt. No. 03/2025
लेख का प्रकारबिहार जॉब
पोस्ट का नामक्रेच वर्कर एवं सहायक क्रेच वर्कर
आवेदन करने का माध्यमईमेल आईडी के माध्यम से
आवेदन की अंतिम तिथि22 अप्रैल 2025
विज्ञापन संख्या03/2025
सैलरीनोटिफिकेशन पढ़े
अधिकारी वेबसाइटwww.bihar.s3waas.gov.in

इस लेख में क्या-क्या बताया गया है

आज की इस लेख में हम आपका स्वागत करते हैं इस लेख में हम आपको कौन से पोस्ट में कितने पदों की संख्या रखी गई है यह बताएंगे इसके अलावा आवेदन करने के लिए आपकी योग्यता क्या रहेगी और आपकी आयु सीमा क्या रहनी चाहिए आदि। Bihar Gaya District Vacancy Advt No 03 2025

और इस लेख के अंत में हम आपको कुछ डायरेक्ट लिंक भी प्रदान करेंगे जो कि आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है जैसे कि इस वैकेंसी का ऑफिशल नोटिफिकेशन गया जिले का आधिकारिक वेबसाइट आदि तो चलिए शुरू करते हैं।

Vacancy Details

पदों का नामकुल पदों की संख्या
क्रेच वर्कर (महिला हेतु आरक्षित)01
सहायक क्रेच वर्कर (महिला हेतु आरक्षित)01

Education Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

पदों का नामशैक्षणिक योग्यता
क्रेच वर्कर (महिला हेतु आरक्षित)स्नातक उत्तीर्ण
सहायक क्रेच वर्कर (महिला हेतु आरक्षित)इंटरमीडिएट अथवा बारहवी पास

Age Limit and Experience

पदों का नामआयु सीमाअनुभव
क्रेच वर्कर (महिला हेतु आरक्षित)अधिकतम उम्र सीमा – 40 वर्षबच्चों के साथ किसी भी संस्थान/ स्कूल / आंगनवाड़ी/ प्ले स्कूल से सम्बंधित कार्य का तीन वर्ष का अनुभव
सहायक क्रेच वर्कर (महिला हेतु आरक्षित)अधिकतम उम्र सीमा – 40 वर्षबच्चों की देख-रेख से संबंधित कार्यानुभव को प्राथमिकता दी जायेगी

इस वैकेंसी में आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर आना है
  • अब यहां पर आपको गया जिले पर सेलेक्ट करना है
  • जहां पर नोटिस विकल्प के अंदर रिक्रूटमेंट के ऑप्शन पर आ जाना है
  • अब यहां पर आपको For recruitment on vacant posts in Palnaghar का विकल्प देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करना है
  • क्लिक करने के बाद इसके विज्ञापन के अंत वाले पेज में आवेदन फॉर्म देखने को मिलेगा
  • जिसे डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकलवा लेना है और बिल्कुल ध्यानपूर्वक से भरकर पीएफ के रूप में नीचे बताए गए ईमेल पर अंतिम तिथि से पहले भेज देना है।

Email Id :- [email protected]

Important Date

Apply Start Date01.04.2025
Apply Last Date22.04.2025

Important Link

Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here

Leave a Comment