Bihar Lekhapal Vacancy 2024 – बिहार में निकली लेखापाल की नई भर्ती अंतिम तिथि 12.11.2024 है यहां से करें आवेदन

Bihar Lekhapal Vacancy 2024: नमस्कार दोस्तों अगर आप भी बिहार के निवासी है और लेखापाल की भर्ती का इंतजार कर रहे थे तो अब आपका इंतजार खत्म हुआ क्योंकि बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के द्वारा बिहार लेखापाल भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है जिसमें कि आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है यदि आप भी इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उत्साहित है तो बने रहे इस आर्टिकल के अंत तक।

क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बिहार लेखापाल भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए क्या-क्या शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, सैलरी क्या रहने वाली है आदि जानकारी विस्तार से बताएंगे और उसके अलावा हम इस आर्टिकल में नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक भी प्रदान करेंगे जिसे आप बिलकुल आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

और यदि आप बिहार से जुड़े हैं ऐसे ही हर एक अपडेट जैसे कि बिहार जॉब, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, एडमिशन, रोजगार, स्कॉलरशिप, योजना आदि की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे इस वेबसाइट को रेगुलर विजिट करते रहे।

Bihar Lekhapal Vacancy 2024 – Download Notification

Bihar Lekhapal Vacancy 2024
Bihar Lekhapal Vacancy 2024
ArticleBihar Lekhapal Vacancy 2024
CategoryBihar Job
Authorityबिहार पुलिस भवन निर्माण निगम
Post Nameप्रमंडलीय लेखापाल, वाणिज्य लेखापाल, निम्न वर्गीय लिपिक लेखापाल
Mode of ApplyOffline
How to ApplyMention in Article
Last Date12 November 2024
Official Websitewww.bpbcc.co.in

Vacancy Details

बिहार लेखापाल की इस वैकेंसी में तीन पोस्ट रखे गए और इन तीनों पोस्ट में अलग-अलग पदों की संख्या शामिल है जो की निम्नलिखित है-

पदों का नामकुल पदों की संख्या
प्रमंडलीय लेखापाल01
वाणिज्य लेखापाल02
निम्न वर्गीय लिपिक लेखापाल10

Education Qualification

  • प्रमंडलीय लेखापाल – B.Com के साथ ICAI से CA Inter की परीक्षा में पास हो। Article Ship के पश्चात 3 वर्षों का कार्य अनुभव हो। सरकारी उपक्रम/ लोक उपक्रम में कार्य अनुभव को वरीयता
  • वाणिज्य लेखापाल – B.Com के साथ ICAI से CA Inter की परीक्षा में पास हो। Article Ship के पश्चात 3 वर्षों का कार्य अनुभव हो। सरकारी उपक्रम/ लोक उपक्रम में कार्य अनुभव को वरीयता
  • निम्न वर्गीय लिपिक लेखापाल – वाणिज्य स्नातक। टैली एवं एमएस ऑफिस पर कार्य करने का आपको कम से कम 3 वर्षों का अनुभव होना चाहिए। सरकारी उपक्रम/ लोक उपक्रम में कार्य अनुभव को वरीयता

Age Limit

  • इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र की गणना 1 नवंबर 2024 के आधार पर की जाएगी
  • न्यूनतम आयु – 21 वर्ष
  • इसके अलावाअलग-अलग कैटेगरी में अलग-अलग अधिकतम आयु सीमा रखी गई है जो कि नीचे विस्तार से बताई गई है-
कोटिवारअधिकतम आयु
अनारक्षित (सामान्य)37 वर्ष
अनारक्षित (महिला)40 वर्ष
पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग (महिला और पुरुष)40 वर्ष
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ महिला42 वर्ष

Important Documents

  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • इसके अलावा शैक्षणिक योग्यताओं को दर्शाने वाले पत्र

Salary

पदों का नामकुल पदों की संख्या
प्रमंडलीय लेखापाल40, 000/- प्रतिमाह
वाणिज्य लेखापाल40, 000/- प्रतिमाह
निम्न वर्गीय लिपिक लेखापाल27, 500/- प्रतिमाह

How to Apply in Bihar Lekhapal Vacancy 2024

बिहार लेखापाल वैकेंसी 2024 में आवेदन ऑफ़लाइन के माध्यम से किया जाएगा जिसकी जानकारी नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई गई है जिसे आप फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं-

स्टेप 1 – सबसे पहले आपको इस आर्टिकल के नीचे इंर्पोटेंट लिंक का सेक्शन देखने को मिलेगा वहां पर चले जाना है

स्टेप 2 – यहां आने के बाद आपको डाउनलोड नोटिफिकेशन के विकल्प के सामने की क्लिक हेयर के ऑप्शन पर क्लिक करना है

स्टेप 3 – अब आपके सामने इस वैकेंसी का नोटिफिकेशन खुल जाएगा इसके अंतिम पेज में आवेदन फार्म दिया गया है जिसे आपको प्रिंट आउट निकलवा लेना है

स्टेप 4 – अब आपको इस आवेदन फार्म को बिल्कुल ध्यानपूर्वक से भर देना है और सभी जरूरी दस्तावेज को अटैच करके नीचे बताए गए पते पर पोस्ट ऑफिस या फिर किसी Person से भेज देना है।

आवेदन भेजने का पता :- पुलिस महानिदेशक सह-अध्यक्ष-सह प्रबंध निदेशक, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम, कौटिल्य नगर, पटना 14, बिहार के कार्यालय पोस्ट ऑफिस शाम 5:00 बजे से पहले समर्पित करना है।

Important Date

Apply Start DateStarted
Apply Last Date12.11.2024
Apply ModeOffline

Important Link

Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here

FAQ’s

बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम का आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

bpbcc.bihar.gov.in

बिहार लेखपाल वैकेंसी 2024 में कुल कितने पद है?

13

Leave a Comment