Bihar Police Bhawan Nirman Nigam JE Vacancy 2024 – बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम में निकली नई बहाली यहां से करें आवेदन

Bihar Police Bhawan Nirman Nigam JE Vacancy 2024: हेलो दोस्तों बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के द्वारा संविदा के आधार पर निम्नलिखित पदों पर आवेदन करने हेतु अधिसूचना 20 नवंबर 2024 को जारी की गई है। वहीं ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, उम्मीदवारों को हम बता दे की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर 2024 रखी गई है।

यदि आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और योग्य है तो बन रहे आर्टिकल के अंत तक क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपके आवेदन कैसे करना है आवेदन करने के लिए आयु सीमा क्या चाहिए और इस भर्ती में वेतन क्या रहने वाली है आदि की जानकारी विस्तार से बताएंगे तो चलिए शुरू करते हैं।

और यदि आप बिहार से जुड़े ऐसे ही हर एक अपडेट जैसे कि बिहार जॉब एडमिट कार्ड रिजल्ट एडमिशन योजना स्कॉलरशिप रोजगार आदि की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे इस वेबसाइट को रेगुलर चेक करते रहे।

Bihar Police Bhawan Nirman Nigam JE Vacancy 2024

Bihar Police Bhawan Nirman Nigam JE Vacancy 2024
Bihar Police Bhawan Nirman Nigam JE Vacancy 2024
ArticleBihar Police Bhawan Nirman Nigam JE Vacancy 2024
CategoryJob
AuthorityBihar Police Bhawan Nirman Nigam
Post NameJunior Engineer (JE)
Total Post13
Apply ModeOffline
Last Date11 December 2024
Official Websitewww.bpbcc.bihar.gov.in

Vacancy Details

Post Name – Junior Engineer (कनीय अभियंता)

कोटीपदों की संख्या
अनुसूचित जाति02
अत्यंत पिछड़ा वर्ग03
पिछड़े वर्गों की महिला02
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग01
अनारक्षित05

Education Qualification

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE), नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा Non-Distance Mode (Regular Course) में निर्गत असैनिक अभियंत्रण (Civil Engineer) में डिप्लोमाधारी अथवा समकक्ष योग्यता (प्रासंगिक विषय में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE), नई दिल्ली द्वारा निर्गत Approval Process Hand Book के अनुसूची शीर्षक “Major Disciplines, their corresponding Courses and Relevant/Appropriate Branch of Diploma in Engineering and Technology” के अंतर्गत डिप्लोमा के समकक्ष घोषित पाठ्यक्रम) में डिप्लोमाधारी,

OR

UGC Act के प्रावधानों के अंतर्गत स्थापित University अथवा Deemed University द्वारा Non-Distance Mode (Regular Course) में निर्गत असैनिक अभियंत्रण (Civil Engineering) में डिप्लोमा अथवा समकक्ष योग्यता University अथवा Deemed University द्वारा में प्रदत्त डिप्लोमा।

Age Limit

इस भर्ती में आवेदन करने हेतु आपकी उम्र सीमा 01 दिसंबर 2024 के आधार पर मानकर की जाएगी जिसमें न्यूनतम आयु 18 वर्ष तय की गई है और अधिकतम आयु अलग-अलग केटेगरी में अलग-अलग रखी गई है जिसकी जानकारी नीचे विस्तार से है-

कोटीअधिकतम आयु
अनारक्षित (सामान्य)37 वर्ष
अनारक्षित (महिला)40 वर्ष
पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (महिला और पुरुष)40 वर्ष
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति/ महिला42 वर्ष

Important Documents

बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम द्वारा निकाली गई जूनियर इंजीनियर की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज भी लगेंगे जो की निम्नलिखित है-

  • अभ्यर्थी का जन्म तिथि से संबंधित प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता को दर्शाने वाले प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • EWS का प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र एवं अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र अपने साथ रखने हैं।

How to Apply Bihar Police Bhawan Nirman Nigam JE Vacancy 2024

यदि आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन ऑफ़लाइन के माध्यम से लिया जाएगा। अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म भर के नीचे बताए गए पते पर भेजना होगा-

आवेदन भेजने का पता – सभी जरूरी दस्तावेज को आवेदन फार्म के साथ अटैच करके आवेदन फार्म को 11 दिसंबर 2024 को अपराह्नन 5:30 बजे से पहले पुलिस महानिदेशक सह-अध्यक्ष-सह प्रबंध निदेशक बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम कौटिल्य नगर पटना-14 बिहार के कार्यालय में by post या [email protected] पर ईमेल से इसके अलावा in person के द्वारा समर्पित करना होगा।

आवेदन फार्म आपको निगम के ऑफिसियल वेबसाइट bpbcc.bihar.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।

Important Date

Apply Start DateApply Started
Apply Last Date11.12.2024

Important Link

Download NotificationClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here

FAQ’s

बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम जूनियर इंजीनियर वैकेंसी 2024 में कुल कितने पद है?

बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम जूनियर वैकेंसी में कुल 13 पद है

बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम जूनियर इंजीनियर में आवेदन कैसे करें?

बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम जूनियर इंजीनियर में आवेदन ऑफ़लाइन करना होगा

बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम का आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

bpbcc.bihar.gov.in

2 thoughts on “Bihar Police Bhawan Nirman Nigam JE Vacancy 2024 – बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम में निकली नई बहाली यहां से करें आवेदन”

Leave a Comment