Bihar Rajya Fasal Sahayta Yojana 2023 – बिहार राज्य फसल सहायता योजना

Bihar Rajya Fasal Sahayta Yojana 2023 – बिहार सरकार, सहकारिता विभाग ने बिहार राज्य फसल सहायता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है । इस योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा । अगर आप बिहार राज्य फसल सहायता योजना से जुडी सभी जानकारी पाना चाहते है तो इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़े | Fasal Sahayata Yojana

इसके अलावा अगर आप बिहार के जॉब, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, एडमिशन और स्कालरशिप से जुडी सभी जानकारी पाना चाहते है तो आप Biharjobportal.com पर आते रहे |

Latest UpdateBihar Rajya Fasal Sahayta Yojana 2023 apply started from 30.08.2023. Citizen of Bihar can apply online by given link below in the Important Link section.

Bihar Rajya Fasal Sahayta Yojana 2023 – बिहार राज्य फसल सहायता योजना खरीफ

Bihar Rajya Fasal Sahayta Yojana
Bihar Rajya Fasal Sahayta Yojana
PostBihar Rajya Fasal Sahayta Yojana 2023
CategoryYojana
Authorityसहकारिता विभाग
Yojana Nameबिहार राज्य फसल सहायता योजना
StateBihar
Apply Start30.08.2023
Apply ModeOnline
Official Websitewww.dbtagriculture.bihar.gov.in
Toll Free No.1800 1800 110

बिहार राज्य फसल सहायता योजना की प्रमुख विशेषताएं

प्रमुख विशेषताएं जो निम्नलिखित है:

  1. पुनः आवेदन करने में आवश्यकता अनुसार विभागीय कॉल सेंटर एवं स्थानीय अधिकारियों द्वारा सहायता
  2. रैयत एवं गैर रैयत तथा आंशिक रूप से रैयत एवं गैर रैयत दोनों श्रेणी के किसानों के लिए
  3. रबी मौसम के सभी प्रमुख फसलें यथा – गेहूं, रबी मकई, मसूर, अरहर, चना, आलू, प्याज
  4. निशुल्क आवेदन प्रक्रिया
  5. ₹7500 प्रति हेक्टेयर (20% तक क्षति होने पर)
  6. ₹10000 प्रति हेक्टेयर (20% से अधिक क्षति होने पर)

आवश्यक दस्तावेज

जरुरी दस्तावेज जो आपके पास होना चाहिए ताकि आप बिहार राज्य फसल सहायता योजना के अप्लाई कर सके |

  1. आधार संख्या (पंजीकरण के लिए )
  2. आधार रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर (OTP के लिए )
  3. बैंक खाता का विवरण।
  4. आवेदक का फोटो
  5. पहचान पत्र

योजना के अंतर्गत आवेदन एवं सहायता राशि के भुगतान की आसान प्रतिक्रिया

कृषि विभाग डी.बी.टी पोर्टल पर निबंधित किसान सीधे योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे

आवेदन विभागीय सहकारी पोर्टल के अतिरिक्त की सहकारी मोबाइल ऐप आई.एफ.आर.एस (सुगम) कॉल सेंटर टोल (फ्री नंबर – 1800 1800 110) एवं प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी/ कार्यपालक सहायक के तकनीकी सहयोग से किया जा सकेगा

आवेदन के समय किसानों को सिर्फ फसल एवं बुवाई का रकबा की जानकारी देना है

फसल कटाई प्रयोग आधारित उपज आंकड़ों के आधार पर योग्य ग्राम पंचायत के चयन के पश्चात् उन चयनित ग्राम पंचायत के आवेदक किसानों को निम्न के अनुसार दस्तावेज अपलोड करने की आवश्यकता होगा –

योजना के निर्देशों के तहत चयनित ग्राम पंचायतों के आवेदक किसानों को सत्यापनोपरांत DBT के माध्यम से आधार लिंक बैंक खाता में सहायता राशि का भुगतान

How to Apply Online for Fasal Sahayata Yojana

रबी 2023 के लिए निम्न में से किसी भी एक माध्यम से आवेदन कर सकते हैं –

  • सहकारिता विभाग के विभागीय पोर्टल – https://state.bihar.gov.in/cooperative/CitizenHome.html
  • मोबाइल पोर्टल ई सहकारी मोबाइल एप (गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है)
  • कॉल सेंटर (सुगम) पर फोन के माध्यम से – (टोल फ्री नंबर 1800 1800 110)

Note – आवेदन के समय किसानों को सिर्फ फसल एवं बुवाई का रकबा की जानकारी देना है |

Important Date

Apply Start Date08.08.2023
Apply Last Date31.09.2023

Important Links

Registration OnlineClick Here
Applicant LoginClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram GroupClick Here

Also Check this:

यदि आपको कोई क्वेश्चन हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताये, निचे कमेंट बॉक्स है उसके द्वारा आप हमें सन्देश भेज सकते है या फिर फिर कांटेक्ट पेज से भी समपर्क कर सकते है |

बिहार में निकलने वाली सारी एडमिशन, रिजल्ट और नौकरी की जानकारी इस वेबसाइट पर प्रदान की जाएगी | इसलिए इस वेबसाइट पर आने के लिए हमें गूगल में biharjobportal.com टाइप करे |

Join Whatsapp GroupClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Join on TwitterClick Here
Join on FacebookClick Here

FAQ’s Bihar Rajya Fasal Sahayta Yojana

What is the Official Website of Bihar Rajya Fasal Sahayta Yojana ?

The Official Website – www.dbtagriculture.bihar.gov.in

बिहार राज्य फसल सहायता योजना का ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होगा ?

बिहार के नागरिक 30 August 2023 से बिहार राज्य फसल सहायता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

बिहार राज्य फसल सहायता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

बिहार राज्य फसल सहायता योजना का ऑनलाइन निबंधन/ आवेदन शुरू हो चुका है। अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप बिहार सरकार, सहकारिता विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

Leave a Comment