How to Block Your Lost Phone using Sanchar Saathi (sancharsaathi.gov.in): क्या आपका मोबाइल कभी चोरी हुआ है? क्या आपका मोबाइल फ़ोन कभी खोया है? यदि आपके साथ ऐसा नहीं हुआ तो किसी और साथ तो ये जरूर होता है | मोबाइल चोरी होने की घटना रोज आती रहती है और सबसे बड़ी बात यह की जो मोबाइल फ़ोन में डाटा होता है वो भी Misuse होने का खतरा होता है |
संचार साथी के पोर्टल आप चेक करेंगे तो लाखो की संख्या में चोरी हुए मोबाइल फ़ोन ब्लॉक किये गए है उपयोगकर्ता के द्वारा | यदि आपका भी मोबाइल फ़ोन चोरी हुआ है तो आप कैसे चोरी हुआ फ़ोन Block कर सकते है, चोरी हुआ फ़ोन मिल गया है कैसे unblock कर सकते है |
यह सभी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जायेगी जिससे की आप बहुत आसानी से घर बैठे कर सकते है | तो चलिए जानते है की यह कैसे करे?
Table of Contents
Sanchar Saathi (sancharsaathi.gov.in) के बारे में
संचार साथी एक ऑनलाइन पोर्टल है जो Department of Telecommunications के द्वारा चलाया जाता है | इस पोर्टल Delhi और Mumbai में केवल चालू था जिसके द्वारा लोग अपने चोरी हुए मोबाइल फ़ोन को ब्लॉक करवा सकते थे |
लेकिन अब 17 मई 2023 से यह सेवा पुरे भारत में सबके लिए उपलब्ध होगा जिसका उद्घाटन Telecom Minister अश्विनी वैष्णव के द्वारा किया जाएगा |
यदि आपका फ़ोन चोरी हो गया तो आप इसपर रजिस्टर करके अपने चोरी हुए फ़ोन को ब्लॉक करवा सकते है | और इस सभी की जानकारी के लिए आप अपने Process को track भी कर सकते है |
यदि आपका चोरी हुआ फ़ोन या गलती से ब्लॉक कर दिया गया है तो आप unblock भी कर सकते है |
How to Block Your Lost Phone using Sanchar Saathi (संचार साथी पोर्टल के मदद से चोरी हुए फ़ोन को कैसे ब्लॉक करे?)
संचार साथी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आप आसानी से अपने चोरी हुए फ़ोन को ब्लॉक कर सकते है जिसका step by step विवरण नीचे दिया गया है |
- सबसे पहले संचार साथी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ – sancharsaathi.gov.in
- अब आपको थोड़ा स्क्रॉल डाउन करना होगा और Citizen Centric Services सेक्शन में Block Your Lost/ Stolen Mobile पर क्लिक करे |
- अब आपके सामने यह वेबसाइट ceir.sancharsaathi.gov.in खुलेगी, जहाँ पर Block Stolen/ Lost Mobile पर क्लिक करे |
- अब आपके सामने Request for Blocking Lost/ Stolen Mobile का पेज खुल जाएगा, जहाँ पर आपको Device Information, Lost Information, and Mobile Owner Personal Information भरना होगा और फिर OTP दर्ज करके Submit करना होगा |
- अब आपको एक Tracking ID मिलेगी जिसे आप ट्रैक कर सकते है |
How to unblock your found Smartphone (चोरी हुआ फ़ोन वापिस मिलने पर फ़ोन अनब्लॉक कैसे करे?)
- सबसे पहले संचार साथी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ – Click Here
- फिर आपको Un-Block Found Mobile पर क्लिक करना होगा |
- Request for un-blocking recovered/found mobile का पेज खुलेगा जहाँ पर आपको मांगी गयी जानकारी भरकर Submit करना होगा |
- फिर आपका मोबाइल फ़ोन unblock हो जाएगा |
Important Links
Block stolen/ Lost mobile | Click Here |
Unblock Found Mobile | Click Here |
Track Lost/ Stolen Phone | Click Here |
Official Website | Official Website |
Join Telegram Group | Click Here |
हमें आशा है की इस आर्टिकल के द्वारा आपको Sanchar Saathi Portal की सारी जानकारी आसनी से मिल गयी होगी। अगर आप biharjobportal.com की हर एक अपडेट पाना चाहते है तो आप हमारे Whatsapp Group और Telegram Channel को अवश्य ज्वाइन करे |
यदि आपको कोई क्वेश्चन हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताये, निचे कमेंट बॉक्स है उसके द्वारा आप हमें सन्देश भेज सकते है या फिर कांटेक्ट पेज से भी समपर्क कर सकते है |
Also, check these
- PAN Card Ko Aadhar Card Se Link Kaise Kare: Online
- SSC Exam Calendar 2023-2023 PDF Download
- BPSC Exam Calendar 2023 PDF Download
FAQs
संचार साथी एक ऑनलाइन पोर्टल है जो Department of Telecommunications के द्वारा चलाया जाता है | अपने चोरी हुए मोबाइल फ़ोन को ब्लॉक करवा सकते है और चोरी हुए फ़ोन वापिस मिलने पर अनब्लॉक करवा सकते है |
Sanchar Saathi Portal will be launched on 17th May 2023 for all India.
Aadha-Adhura jankari mat diya kijiye. Police complaint v mang rha hai, iska kya kre? Police station me to complain lene k liye bahut matha-pechi hai.