SSPMIS Bihar Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana Status 2020 | Bihar MVPY Status | बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना लाभार्थी स्टेटस कैसे चेक करे? बिहार सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागिरको को इसका लाभ मिलता है | इसका लाभ लेने के लाभार्थी को ऑनलाइन आवेदन करना होता है जो बिहार सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा की जाती है | बिहार वृद्धजन पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन करने के बाद इसका स्टेटस कैसे चेक करे | इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गयी है | नीचे दिए गए जानकारी के Vriddhjan Pension Labarthi Status Check कर सकते है |
Table of Contents
SSPMIS Bihar Mukhyamantri Vriddhjan Pension Yojana Status 2020
Article | SSPMIS Bihar Mukhyamantri Vriddhjan Pension Yojana 2020 |
Category | Bihar Yojana |
Aurhority | Social Security Pension Management Information System (SSPMIS) |
Yojana Name | Mukhyamantri Vriddhjan Pension Yojana (MVPY) |
State | Bihar |
Launched by | CM Nitish Kumar |
Beneficiary | Vriddhjan of Bihar |
Mode of Checking SSPMIS Pension | Online Mode |
Official Website | sspmis.in |
बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना (Bihar MVPY)
यह योजना बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार की द्वारा बिहार के वृद्धजनों को लिए लाया गया है | इसमें वृद्धजन घर बैठे बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और वृद्धजन लाभार्थी पेंशन योजना का लाभ उठा सकते है | इस योजन के अंतर्गत बिहार के 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वृद्धजन इसके लिए आवेदन कर सकते है | Bihar Vriddhjan Pension Scheme के तहत 60 वर्ष से 79 वर्ष के पुरुष और महिलाओ को 400 रूपये धनराशि प्रतिमाह और 80 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले वृद्धजन को 500 रूपये प्रतिमाह धनराशि प्रदान की जायेगी | इसके अंतर्गत वृद्धजन अपने बुढ़ापे की जिंदगी आराम से गुजार सके इसलिए सरकार की तरफ से यह धनराशि बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत दी जाती है |
Bihar Ration Card List Online Check
Bihar Vridhjan Pension Scheme के लाभ (बिहार वृद्धजन पेंशन लाभार्थी योजना का लाभ)
- बिहार वृद्धजन पेंशन योजना 2020 के अंतर्गत Pension Labharthi 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र का हो और गरीबी रेखा से नीचे हो |
- Bihar Vridhjan Pension Scheme 2020 के अंतर्गत आवेदन बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए |
- बिहार राज्य के सरकारी सेवानिवृत्त कर्मचारी इस योजना के लिए एलिजिबल नहीं होंगे |
- मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजन वृद्धजन को धनराशि प्रदान करने योजना है जिससे की वृद्धजन लोग अपने बुढ़ापे के समय में आर्थिक तंगी से न गुजर पाए |
- इसके अंतर्गत किसी वृद्धजन को कोई भी प्रीमियम भरने की जरुरत नहीं है इसका सारा खर्च सरकार उठाएगी |
वृद्धजन पेंशन योजना बिहार लाभार्थी स्थिति कैसे चेक करे? (How to Check Vridhjan Pension Yojana Bihar Labharthi Status?)
जो लाभार्थी बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन किये है | वो इच्छुक लाभार्थी SSPMIS Beneficiary Pension Status चेक करना चाहते है तो वह SSPMIS (Soical Security Management Information System) के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर MVPY Labharthi Status चेक करे सकते है | घर बैठे बैठे अपना बिहार वृद्धजन लाभार्थी पेंशन स्टेटस चेक कर सकते है |
First Method
Procedure For Checking Mukhyamantri Vriddhjan Pension Yojana Application Status (MVPY)
- सबसे पहले आपके पास इनमे से एक दस्तावेज की जानकारी होनी चाहिए – लाभार्थी आईडी (Beneficiary ID), स्वीकृत संख्या (Sanction Number), खाता संख्या (Account Number), आधार नंबर (Aadhar Number), मोबाइल नंबर (Mobile Number) |
- अब पेंशन लाभार्थी को ऑफिसियल वेबसाइट – https://www.sspmis.in/ पर जाना है | (नीचे Important Link के सेक्शन में डायरेक्ट स्टेटस चेक करे का लिंक भी दिया गया है|)
- अब आपको Register for MVPY पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपको MVPY Pension Yojana का ऑनलाइन फॉर्म दिखेगा और वह पर Search Application Status पर क्लिक करना है | क्लिक करते ही नीच दिए गए विंडो की तरह कुछ खुलेगा | इसमें Search Option में कोई एक दस्तावेज सेलेक्ट करना – लाभार्थी आईडी (Beneficiary ID), स्वीकृत संख्या (Sanction Number), खाता संख्या (Account Number), आधार नंबर (Aadhar Number), मोबाइल नंबर (Mobile Number) और अगले वाले बॉक्स में सेलेक्ट किये दस्तावेज का नंबर डालना है |
- फिर Application status पर क्लिक करना है |
Second Method
Procedure for checking Mukhyamantri Vriddhjan Pension Scheme Beneficiary Status
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए – https://www.sspmis.in/
- उसके बाद बाद Search Beneficiary status पर क्लिक करे जो Beneficiary status मेनू के अंदर होता है |
- क्लिक करते ही नीच दिए गए विंडो की तरह कुछ खुलेगा | इसमें Search Option में कोई एक दस्तावेज सेलेक्ट करना – लाभार्थी आईडी (Beneficiary ID), स्वीकृत संख्या (Sanction Number), खाता संख्या (Account Number), आधार नंबर (Aadhar Number), मोबाइल नंबर (Mobile Number) और अगले वाले बॉक्स में सेलेक्ट किये दस्तावेज का नंबर डालना है |
- फिर Search Button पर क्लिक करना है |
Important Link
Mukhyamantri Vriddhjan Pension Yojana Application Status | Click Here |
Mukhyamantri Vriddhjan Pension Scheme Beneficiary Status | Click Here |
Official Website | Website |
Also Check This –
- Bihar Student Credit Card Scheme
- Bihar Mukyamantri Kanya Utthan Yojana Online Form
- Bihar Ration Card List Online Check
- Bihar Mukhyamantri Protsahan Yojana Online Form
यदि आपको कोई क्वेश्चन हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताये, निचे कमेंट बॉक्स है उसके द्वारा आप हमें सन्देश भेज सकते है या फिर फिर कांटेक्ट पेज से भी समपर्क कर सकते है |
बिहार में निकलने वाली सारी एडमिशन, रिजल्ट और नौकरी की जानकारी इस वेबसाइट पर प्रदान की जाएगी | इसलिए इस वेबसाइट पर आने के लिए हमें गूगल में biharjobportal.com टाइप करे |
बिहार जॉब की जानकारी के लिए यहाँ पर जाए | Bihar Job |
एडमिशन से संभंधित जानकारी के लिए यहाँ पर जाए | Admission |
Result से संभंधित जानकारी के लिए यहाँ पर जाए | Result |
Job and Career Discussion के whatsapp Group ज्वाइन करे | Join Whatsapp Group |
For getting all bihar admission, result and govt job notification visit our website regularly. Type always in google search biharjobportal.com
SSPMIS Bihar Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana Status 2020, Bihar MVPY Status, बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना लाभार्थी स्टेटस कैसे चेक करे, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना ,Vriddhjan Pension Labarthi Status Check,
FAQ’s SSPMIS Bihar
Full Form of SSPMIS – Social Security Pension Management Information System
Official Website of SSPMIS Bihar is – sspmis.in
Bihar Vriddhjan Pension Scheme के तहत 60 वर्ष से 79 वर्ष के पुरुष और महिलाओ को 400 रूपये धनराशि प्रतिमाह और 80 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले वृद्धजन को 500 रूपये प्रतिमाह धनराशि प्रदान की जायेगी |
विधवा पेंशन ऑनलाइन आवेदन कहाँ से करें॥
(सर्विस प्लस वेबसाइट पर फ़ॉर्म submit करने का ऑप्शन नहीं आता है)